INSO Celebrated Digvijay Chautala Birthday by Planting Saplings दिज्विजय चौटाला प्रदेश के युवाओं की आन बान और शान : शुभम गुप्ता

इनसो कैथल ने पौधारोपण कर मनाया दिग्विजय चौटाला का जन्मदिन

मनोज वर्मा, कैथल

INSO Celebrated Digvijay Chautala Birthday by Planting Saplings : जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का जन्मदिन इनसो कैथल ने पौधारोपण करके मनाया। इनसो जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता व अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष बलविंदर जसवंती ने नेतृव में पौधरोपण किया । शुभम ने कहा कि, इनसो राजनीतिक दल के साथ एक सामाजिक संस्था भी है, जो सदैव समाजहित के साथ छात्र हित के कार्यों में नि:स्वार्थ भाव से आगे आकर समाजसेवा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रही है।

जजपा पार्टी की छात्र इकाई इनसो लगातार छात्र हित में अनेकों कार्य कर रही

उन्होंने कहा कि, दिग्विजय चौटाला ने छात्रों की मांगों को लेकर समय समय पर अनेकों लड़ाईयां छात्रों के लिए लड़ी हैं। शुभम ने कहा कि,(INSO Celebrated Digvijay Chautala birthday by planting Saplings) जजपा पार्टी की छात्र इकाई इनसो लगातार छात्र हित में अनेकों कार्य कर रही है। जिसका लाभ प्रदेशभर के छात्रों को सीधे तौर पर मिल रहा है।

शुभम ने जननायक जनता पार्टी द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर किए गए चुनावी वायदा पूरा होने को लेकर कहा कि, हरियाणा के युवाओं को बराबर रोजगार का अधिकार दिलाने की दिशा में 75 फीसदी प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण कानून युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। (INSO Celebrated Digvijay Chautala Birthday by Planting Saplings) जिसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की युवा हितैषी सोच को जाता है। क्योंकि जजपा पार्टी युवाओं की पार्टी है और युवाओं के हक अधिकार जजपा पार्टी में ही सुरक्षित हैं।

इस कानून के लागू होने से हरियाणा प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे न केवल हरियाणा प्रदेश के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही उनके बेहतर भविष्य का सपना भी साकार होगा। राजनीति में निर्णय लेने की क्षमता, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी सोच बड़ी महत्वपूर्ण होती है, यह दोनों गुण उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला में देखने को मिलते हैं।

(INSO Celebrated Digvijay Chautala Birthday by Planting Saplings)  नि:स्वार्थ दिन रात प्रदेश की जनता के साथ युवाओं के हितों के लिए कार्य कर रहे है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक सेल के जिलाअध्यक्ष बलविंदर जसवंती, रवि जुलानीखेड़ा, प्रिंस नैना, आशीष नैना, अरुण नैना आदि उपस्थित रहे।

Read Also : सांपला के कालीधाम में 350 बैड का करीब,10 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल 

Read Also :  H2O वाटर पार्क मनका मनकी में हुआ बड़ा हादसा, झूला टूटने से एक स्कूली छात्र की मौत