34th Birthday Of Digvijay Chautala : इनसो ने मनाया जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का 34वां जन्मदिवस

0
179
34th Birthday Of Digvijay Chautala
  • पानीपत सरकारी अस्पताल में मरीजों को बांटा फल
Aaj Samaj (आज समाज),34th Birthday Of Digvijay Chautala,पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिंह चौटाला का 34वां जन्मदिवस पानीपत सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर बनाया। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हमेशा युवाओं व छात्रों की आवाज को हमेशा बुलंद करने का काम किया है। छात्र संघ चुनाव बहाल करने में दिग्विजय चौटाला का अहम योगदान रहा है। कॉलेज की छोटी से छोटी समस्या को दिग्विजय चौटाला ने कॉलेजों में स्वयं पहुंचकर हल कराने का काम किया है और दिग्विजय चौटाला हमेशा ही शुरू से ही छात्रों के हितों के रखवाले रहे है। हरियाणा के किसी भी कोने में किसी भी शिक्षण संस्थान में छात्रों के साथ गलत होता है, तो आज भी वो साथ खड़े हो जाते है इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि भगवान से उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना करते है। इस अवसर पर अमरजीत मलिक, सुनील शर्मा, प्रमोद कुमार, भरत छाबड़ा, श्रवण कादियान आदि छात्र मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook