इनसो ने आईबी कॉलेज के गेट पर केयूके वाईस चांसलर का पुतला फूंका

0
288
इनसो ने आईबी कॉलेज के गेट पर केयूके वाईस चांसलर का पुतला फूंका
इनसो ने आईबी कॉलेज के गेट पर केयूके वाईस चांसलर का पुतला फूंका
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) कॉलेजों में शुरु होने वाली परीक्षाओं को लेकर इनसो केयूके वाईस चांसलर सोमनाथ सचदेवा के खिलाफ मोर्चा खोले हुई है। मंगलवार को फिर इनसो के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार और इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने आईबी कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करके वाईस चांसलर सोमनाथ सचदेवा का पुतला जलाया। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि परीक्षा पाठयक्रम पूरा किए बिना शुरू होने जा रही है। इसी को लेकर लगातार पानीपत के प्रत्येक कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर रही हैं, ज़ो आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगा।

छात्र विरोधी है फरमान

इनसो छात्र नेताओं ने कहा कि जो केयूके प्रशासन द्वारा बगैर पाठयक्रम पूरा किए परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है, यह बगैर सोचे समझ छात्र विरोधी निर्णय लिया है। जो सरासर गलत है। इस पर केयूके प्रशासन द्वारा दोबारा विचार करके वापिस लेना चाहिए।

 

 

इनसो ने आईबी कॉलेज के गेट पर केयूके वाईस चांसलर का पुतला फूंका
इनसो ने आईबी कॉलेज के गेट पर केयूके वाईस चांसलर का पुतला फूंका

80 प्रतिशत छात्रों का पाठयक्रम अधूरा

इनसो छात्र नेताओं ने बताया की पानीपत के एसडी कॉलेज, आईबी कॉलेज, आर्य कॉलेज समेत सभी ऐडिड और राजकीय कॉलेजों में अभी 80 प्रतिशत छात्रों का अभी सिलेबस अधूरा हैं, तो छात्र परीक्षा कैसे दे पांएगे, यह छात्रों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है।

75 प्रतिशत सिलेबस से हो परीक्षा

इनसो छात्र नेताओं ने बताया की कॉलेजों में 16 जून से शुरु होने वाली परीक्षाएं 75 प्रतिशत सिलेबस से हो होनी चाहिए क्योकी छात्रों का पाठयक्रम अधूरा है इसलिए 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत सिलेबस की कॉलेज छात्रों को छूट दि जाए। इस अवसर पर शुभम छाजपुर, राकेश शर्मा, अमन सैनी, निशांत कारद, दीपक राणा, विजय सिंह, दिनेश खर्ब, अभिषेक गुज्जर, सोनी आदि छात्र मौजूद रहे।