इनसो ने परीक्षाओं को लेकर किया देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) कॉलेज में शुरु होने वाली परीक्षाओं को लेकर लगातार सक्रिय होकर शुरु होने वाली परीक्षाओं को लेकर विरोध कर रहा है, क्योंकि ये परीक्षा बगैर पाठयक्रम पुरा किए बिना शुरू होने जा रही है। इसी के विरोध में शुक्रवार को इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज सेक्टर 18 के गेट पर एकत्रित होकर केयूके वाईस चांसलर सोमनाथ सचदेवा के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पूतला जलाया। सुबह 9 बजे ही कॉलेज के गेट पर छात्र एकत्रित होने शुरु हो गए थे। लगभग 1 घंटा परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने कॉलेज गेट पर नारेबाजी कर खूब हंगामा मचाया।
90 दिन का होता है सेमेस्टर
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि एक सेमेस्टर 90 दिन का होता है, लेकिन छात्रों को सेमेस्टर पूरा हुए बिना केयूके द्वारा परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जब पाठयक्रम पूरा ही नहीं है तो परीक्षा कैसी। पानीपत के एसडी, आर्य, आईबी कॉलेज और सभी राजकीय कॉलेजों समेत सभी ऐडिड कॉलेजों में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जबकि इन कॉलेजों में छात्रों की कक्षांए 15 अप्रैल को शुरु हुई थी, जिसको अभी सिर्फ आज तक 46 दिन हुए है तो पाठयक्रम पूरा कैसे होगा। 16 जून जिस दिन छात्रों की परीक्षांए शुरू होने जा रही है। तब तक भी सैमेस्टर पूरा नहीं होगा तब तक सिर्फ कक्षांए लगते 60 दिन होंगें तो चाहिए 90 दिन तो पाठयक्रम पूरा कैसे होगा इसलिए छात्रों की झ्स समस्या पर तुरंत केयूके को ध्यान देना चाहिए।
30 प्रतिशत पाठयक्रम की मिले छूट
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि इनसो चाहती है कि कॉलेज परीक्षांए 70 प्रतिशत पाठयक्रम से हो और 30 प्रतिशत पाठयक्रम की छूट दी जाएं, क्योंकि छात्रों का पाठयक्रम पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ना तो हमारा मकसद व्यवस्था खराब करना है और ना परीक्षाओं को लेट करवाना है इनसो का मकसद जब छात्रों की कक्षाएं ही नहीं लगी तो परीक्षा कैसे हो इसको लेकर है, क्योंकि जितना पाठयक्रम हुआ परीक्षा भी उसी मे से हो।
80 प्रतिशत छात्रों का पाठयक्रम अधूरा
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि पानीपत के सभी ऐडिड और राजकीय कॉलेजों में अभी तक लगभग 80 प्रतिशत छात्र छात्राओं का पाठयक्रम अधूरा है और परीक्षाएं 16 जून से शुरु होने जा रही है तो छात्रों को भविष्य का ङर सताने लगा की वे परीक्षांए कैसे दे पांएगे, क्योंकि अभी तक छात्रों को पूरा पाठयक्रम कॉलेजों द्वारा नहीं पढाया गया है।
इनसो अब करेगी बड़ा आंदोलन
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि कॉलेजों में शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर इनसो ज्लद बड़ा प्रदर्शन करने की रुप रेखा तैयार करने जा रही है। छात्र संगठन इनसो कॉलेजों के छात्र नेताओं से लगातार सम्पर्क साधने में लगी हैं अगले आने वाले 3-4 दिन में कॉलेजों के गेटों पर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है, जिसकी जिम्मेदरी केयूके प्रशासन की होगी।
कई यूनिवर्सिटी दे चुकी है छूट
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि प्रदेश की कई यूनिवर्सिटी अपना परीक्षाओं को लेकर दिया गया शेडयूल वापिस लेकर छात्रों को परीक्षाओं में छूट दे चुकी है। उनको देखते हुए केयूके ने भी पाठयक्रम पूरा ना होने के कारण परीक्षाओं में छूट दी जाए। जीजेयू हिसार, सीबीएलयू भिवानी आदि कई यूनिवर्सिटी ने छात्रों के हितों पर ध्यान रखते हुए परीक्षाओं में भारी छूट दी है। इस अवसर पर अभिषेक रावल, रोहित शर्मा, ऋषि राठी, विशाल, योगी सिंह, नन्हा गुज्जर, बलकेश, नंदा शर्मा, जयवीर रोड़, अवतार, दीपक कोहंढ आदि छात्र मौजूद रहे।