INSO Panipat : इनसो ने की राजकीय महिला कॉलेज मडलौडा की कार्यकारिणी घोषित

0
140
INSO Panipat
  • इनसो कॉलेज प्रधान बनी काजल दहिया

Aaj Samaj (आज समाज),INSO Panipat, पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, इनसो प्रदेश प्रभारी रवि मसित, इनसो प्रदेश अध्यक्ष अजय राव से विचार विमर्श करके राजकीय महिला कॉलेज मडलौडा की इनसो की कार्यकारिणी घोषित की। छात्र नेता देशवाल ने बताया कि कार्यकारिणी में काजल दहिया को कॉलेज प्रधान, रितिका शर्मा को उपप्रधान, अनिता पांचाल को कालेज चेयरमैन और आशु ढोंचक को सेक्रेटरी और नैन्सी बिजला को जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। कॉलेज प्रधान काजल दहिया और उनकी नवनियुक्त कार्यकारिणी ने बताया कि जो भी जिम्मेदारी इनसो ने दी है, उसको ईमानदारी से निभाने का काम करेंगी और ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इनसो संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी। इस अवसर पर निधि देशवाल, शीतल सिंह, एकता खोखर, संध्या दहिया, सोनम सिंह, प्रति ठाकुर, काजल कश्यप, राधिका सैनी आदि छात्रांए मौजूद रही।

Connect With Us: Twitter Facebook