इनसो ने की राजकीय महिला कॉलेज मतलोडा की कार्यकारीणी घोषित

0
367
इनसो ने की राजकीय महिला कॉलेज मतलोडा की कार्यकारीणी घोषित
इनसो ने की राजकीय महिला कॉलेज मतलोडा की कार्यकारीणी घोषित
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल से विचार विमर्श करके राजकीय महिला कालेज मडलौड़ा की इनसो की कार्यकारिणी घोषित की है। छात्र नेताओं ने बताया कि कार्यकारिणी में डिम्पल राठी प्रधान, कृतिका बैनिवाल को कालेज चैयरमैन और गीता मान को उपप्रधान किया गया है।

 

 

इनसो ने की राजकीय महिला कॉलेज मतलोडा की कार्यकारीणी घोषित
इनसो ने की राजकीय महिला कॉलेज मतलोडा की कार्यकारीणी घोषित
कॉलेज प्रधान डिम्पल राठी, कृतिका बैनिवाल व गीता मान ने बताया कि जो भी जिम्मेदारी उनको इनसो ने दी है, उसको बखुभी और इमानदारी से निभाने का काम करेंगी और ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इनसो संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने बताया कि इनसो का जल्दी कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इनसो से जोड़कर उनकी हर समस्या चाहे वो कैंटीन की हो, सुरक्षा की बात हो चाहे सफाई की बात हो और अन्य कोई समस्या हो उसको इनसो हल करवाने का काम करेगी। इस अवसर पर  सुमन शर्मा, स्वीटी, सोनिया खर्ब , प्रिंसी देशवाल, सिमरन जांगड़ा, पूजा दहिया, नेहा तंवर, काजल खोखर आदि छात्राएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ‘मैं की करां ?’ सांग रिलीज

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook