देश की A+ ग्रेड कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गर्ल हॉस्टल के खाने में मिले कीड़े

0
515
Insects found in girl's hostel food
Insects found in girl's hostel food

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आज सेंकड़ो की संख्या मे छात्र-छात्राओं ने वीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है। छात्रों का कहना है कि कल रात के खाने में उन्हें कीड़े मिले हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले भी इसी प्रकार खाने में कीड़े सामने आए थे लेकिन उस समय छात्रों ने सोचा कि मौसम की वजह से व मैश काफी दिनों के बाद खोला गया है तो शायद इसलिए इस प्रकार की घटना हुई होगी। लेकिन गर्ल हॉस्टल में कल रात खाने में मिले कीड़ों के बाद आज विश्वविद्यालय के छात्रों में रोष नजर आया व छात्र संगठनों ने मिलकर इसका विरोध स्वरूप नारेबाजी की।

प्रशासन की मिलीभगत

Insects found in girl's hostel food
Insects found in girl’s hostel food

विश्वविद्यालय के छात्र दिपेन्द्र बरार का कहना है कि इस प्रकार का खाना खाने से अक्सर बच्चे बीमार पड़ते हैं और यह घटना बार-बार सामने आ रही है। उनका कहना है कि बार बार इस प्रकार की घटनाओं के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता। जिससे प्रशासन की मिलीभगत नजर आती है।

वहीं छात्रा शशि ने बताया कि यह तीसरी दफा मामला सामने आया है जब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जमुना हॉस्टल में सोमवार शाम के समय मैस के खाने मे कीड़े मिले हैं। छात्राओं ने उसकी वीडियो और फोटो भी बनाई है। मौके पर प्रशासन को बुलाकर मौके पर वह दिखाया गया है। प्रशासन ने भी माना है कि खाने में कीड़े थे। वह खाना जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।

वही हॉस्टल चीफ वार्डन प्रो दिनेश का कहना है कि अगर बच्चे यहां इकट्ठे हुए हैं तो कुछ ना कुछ कमी खाने में जरूर होगी और इसकी जांच कराई जा रही है। वही जब उनसे पूछा गया कि क्या ठेकेदार का टेंडर खत्म किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यह अभी जांच का विषय है। इसको लेकर कमेटी बनाई जाएगी। वही खाने के सैंपल को टेस्ट के लिए लैब में भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन