यमुनानगर : चाकलेट में निकले कीड़े, उपभोक्ता फोरम में शिकायत करेंगा पीड़ित

0
418
choclate
choclate

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
बिलासपुर के चौ. मौहल्ला स्थित राकेश सिंगला राकु ने बताया कि उसने बिलासपुर के मेन बाजार के एक करियाना स्टोर से दस चाकलेट खरीदे थे। घर जाकर उसने वह अपनी बेटी को दे दिए। उसकी बेटी ने एक चाकलेट खा लिया। जब दूसरा पैकेट खाने के लिए खोला तो उसमें कीड़े नजर आए उसने वह अपने पापा को दिखाया जब उसने एक और पैकेट खोला तो उसमें से भी कीड़े निकलें। राकेश राकु ने कहा कि अपना कमाने के चक्कर में किस तरह से चाकलेट बनाने वाली कंपनियां बच्चों के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ कर रही है। उसकी बेटी का चाकलेट खाने के बाद जी मचलाने लगा और उसने उल्टियां करनी शुरू कर दी। पीढ़ित राकु का कहना है कि इस बारे वह जल्द ही उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराएंगा। और इस तरह से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाएगा।