Insect Killer for rainy season: बारिश के दिनों अक्सर आपने देखा होगा कैसे घर में उड़ने वाले कीड़े मंडराने लगते हैं। चाहे वो मक्खी हो या मच्छर हो इन सब कीड़े मकोड़ों के घर में घुसने से अशांति सी फैल जाती हैं। जिससे कई बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता हैं।

अगर आप भी Rainy Season के दौरान इन कीड़ों से परेशान हों जाते हैं और चैन की नींद नहीं लें पाते हैं तो आज हम आपको इन सबसे छुटकारा पाने का उपाय बताने जा रहे हैं। जहां आप कुछ डिवाइस की मदद से इन कीड़े मकोड़ों से राहत पा सकते हैं।

Electric Mosquito or Insect Killer

इस मशीन को आप घर में कहीं भी रखकर यूज कर सकते हैं। यानी ये इनडोर के लिए काफी बेहतरीन हैं, जिसके जाल में मच्छर और फ्लाइज मर जाते हैं। ये एक ट्रैप किलर LED लैंप हैं, को आपको इस समय अमेजन से 70 प्रतिशत के डिस्काउंट में सिर्फ 1,199 रुपये में खरीदने को मिल रहा हैं।

Weird Wolf Insect Killer Device

ये एक मशीन हैं, जो कीड़ों को भागने के काम आती हैं। इस डिवाइस पर आपको एक साल की वारंटी मिल रही हैं। जो UV Bulb के साथ आती हैं, यानी ये लाइट कीड़ों को अपनी ओर खींचती हैं और उनका खात्मा कर देती है।

ये मशीन आपको किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर आसानी से मिल सकती है। जिसे आप अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते हैं, यहां से आप डिस्काउंट के साथ 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं।

iBELL Insect Killer Machine

ये मशीन कीड़े मकोड़े को मारने के लिए बिलकुल परफेक्ट हैं। जिसे आप घर, ऑफिस या फिर आउटडोर में भी यूज कर सकती हैं। वैसे देखा जाएं इस मशीन की असल कीमत 2,890 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से या फिर किसी और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट के साथ 1,630 रुपये में खरीद सकते हैं।

इन डिवाइसेज के अलावा आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से और भी कई ऑप्शंस में कीड़े मारने वाली मशीन खरीदने को मिल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर विजिट कर ऑर्डर करना होगा।