नई दिल्ली बीएसएफ हेडक्वार्टर से अधिकारियों की टीम पहुंची चंडीगढ़, हाई लेवल मीटिंग में तैयार की रणनीति
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : सरहदी सूबे पंजाब में एक बार फिर से आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं। इस बार अंदेशा जताया जा रहा है कि यह हमले पाकिस्तान की सीमा से सटे किसी भी जिले में हो सकते हैं। इन्हीं इनपुट के चलते सीमा के साथ लगते एरिया में बीएसएफ को ज्यादा चौकस कर दिया गया है और हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान पंजाब पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस के चलते खतरा
ज्ञात रहे कि गणतंत्र दिवस नजदीक आ रहा है। ऐसे में हो सकता है कि पंजाब के किसी क्षेत्र में आतंकी गतिविधि करके क्षेत्र की शांति को भंग करने की कोशिश की जाए। यदि ऐसा होता है तो यह न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए कड़ी चुनौती होगा। इसी को लेकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस कोई कौताही नहीं बरतना चाहती।
बीएसएफ अधिकारी दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे
नई दिल्ली स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर से डीआईजी, कमांडेंट, 2आईसी और इंस्पेक्टर रैंक सहित 7 अफसरों की टीम चंडीगढ़ पहुंची। टीम ने गृह सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। इसमें पंजाब पुलिस के भी कई अफसर शामिल थे। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर और पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर बड़े इनपुट मिले हैं जिन्हें बीएसएफ ने पंजाब सरकार, एनआईए और भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया है।
यहां तक कि बीएसएफ दिल्ली हेडक्वार्टर से आए अफसरों ने बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने को लेकर भी बात की। बीएसएफ के अफसरों ने गृह सचिव से सरहदी इलाके में पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की दिशा में नाइट विजन कैमरा, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और बॉर्डर एरिया के थानों की मुस्तैदी बढ़ाने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक
ये भी पढ़ें : Punjab News : एचएमपीवी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री