Aaj Samaj (आज समाज),Central Government Gave Best Rank To Piet,पानीपत : केंद्र सरकार के मंत्रालय ने पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) को फोर स्टार रेटिंग दी है। यह सर्वोच्च रेटिंग है, जो किसी शिक्षण संस्थान को दी गई है। कॉलेज को उच्च रैंक मिलने पर पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल एवं बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने इनोवेशन टीम को सम्मानित किया। मंत्रालय ने वर्ष 2018 में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल यानी आइआइसी लॉन्च किया था। इनोवेशन सेल कॉलेज में किए जा रहे रचनात्मक कार्यों, स्‍टार्टअप व छात्र-छात्राओं की ट्रेनिंग जैसे इवेंट्स पर नंबर देता है।
पाइट में इनोवेशन सेल की अध्‍यक्ष डॉ.अंजू गांधी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नंबर के आधार पर कॉलेज को रैंक मिलता है। इस वर्ष मंत्रालय ने पाइट को फोर स्टार रेटिंग दी है। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि इससे पहले पाइट को फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इस बार मंत्रालय ने सर्वोच्च रेटिंग फोर स्टार दी है, जो पाइट को मिली है। इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सेल बनाया गया है। इसका उद्देश्‍य है कि बच्चे स्‍टार्टअप बनाएं, स्वरोजगार की तरफ बढ़ें। नौकरी लेने की जगह नौकरी देने वाले बनें। पाइट की आइडिया लैब में छात्र-छात्राएं जो चाहें बना सकते हैं। इस अवसर पर निदेशक डॉ.जेएस सैनी, आइडिया लैब की उपअध्‍यक्ष पूनम जागलान, कन्वीनर अमित सिंगला, स्‍टार्टअप सेल अध्‍यक्ष डॉ.शक्ति अरोड़ा, मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुनील ढुल, रजिस्ट्रार डॉ.मनोज अरोड़ा, फार्मेसी विभाग से प्रिंसिपल डॉ.गौरव, डॉ.बीके वर्मा मौजूद रहे।