मासूम जश हत्याकांड.. पुलिस के लिए पहेली बनी हत्या की गुत्थी सुलझाना Innocent Jash Massacre

0
420
Innocent Jash Massacre

परिजन कर रहे सीबीआई की मांग Innocent Jash Massacre

आज समाज डिजिटल,करनाल

Innocent Jash Massacre: पुलिस लगातार दावा कर रही है कि मासूम जश हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया हैं, जल्द ही पूरे मामले का पटापेक्ष कर दिया जाएगा। जश की हत्या के 6 दिन बीत जाने के बाद भी दावा सिर्फ दावा बनकर रह गया। पुलिस की उलझी-पुलझी जांच देखकर मृतक जश के परिजन लगातार मांग कर रहे है कि मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दी जाए, जिससे मासूम जश के कातिलों को फांसी की सजा मिल सके। यही वजह है कि पुलिस भारी दवाब में हैं, लगातार गांव में जाकर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं, साक्ष्यों का मिलान किया जा रहा हैं, बावजूद पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लगा। जिससे पुलिस पूरे आत्मविश्वास के साथ बता सके कि मासूम जश का हत्यारा कौन हैं।

गांव में जाकर पुलिस दोहरा चुकी क्राइम सीन

पुलिस गांव में जाकर क्राइम सीन को दोहरा चुकी हैं, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जो बयान आरोपी अंजलि, आरोपी राजेश की मां ओर पत्नी ने दिए हैं। उनमें विरोधाभास नजर आ रहा हैं। जो पुलसिया जांच को हैरान कर रहा है। सवाल उठना भी लाजिमी है कि अगर अंजलि ने गला घोटकर मासूम जश को मौत के घाट उतारा हैं, आरोपी राजेश, उसकी पत्नी बंती, माता जो कह रही है वो सच है तो फिर सबूतों का मिलान क्यों नहीं हो रहा। अगर सब कुछ हो गया तो पुलिस मासूम जश हत्याकांड का खुलासा क्यों नहीं कर रही। ग्रामीणों की माने तो अंजली मासूम जश की हत्या अकेले नहीं कर सकती। मासूम जश के चाचा का आरोप है कि जब जश का शव मिला तो आरोपी राजेश शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस चला गया, सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई। मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए ताकि पूरी सच्चाई निकलकर सामने आ सके।

क्या सबूतों का मिलान नहीं हो रहा? Innocent Jash Massacre

अगर पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लगे या फिर जो सबूत मिले हैं, वे एक दूसरे से मैच नहीं हो रहे तो क्या पुलिस दूसरे किसी पहलू को देख रही हैं। जो पहलू अब तक नजर नहीं आया। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि पुलिस मंगलवार को एक बार फिर गांव पहुंची ओर मामले को लेकर जानकारियां हासिल की। हालांकि इस बारे में पुलिस अधिकारी ने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। जिससे पता चलता है कि पुलिस के हाथ ऐसे सबूत लगे है जो मामले को सुलझाने में काफी अहम हो सकते हैं।

ये था मामला

पुलिस की माने तो गांव कमालपुर की रहने वाले अंजलि पर आरोप है कि उसने मासूम जश की वायर से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मासूम के शव को बैग में डाला ओर उसे बिना बैग के मृतक बच्चे के ताऊ राजेश की छत पर फैंककर वापस आ गई। इसी बात को आरोपी अंजली ने राजेश के परिवार को जानकारी दी कि उसने अपने घर को चेक कर लिया हैं, आप लोग भी घरों को चेक कर ले, उसके बाद पकड़े गए आरोपी राजेश के परिजनों ने जब छत पर जाकर देखा तो मासूम का शव देखा ओर उसे किसी दूसरे पड़ोसी की छत पर फेंक दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी राजेश सहित उसके अन्य परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। करीब 4 दिन बाद पुलिस ने जश हत्या के आरोप में अंजली को गिरफ्तार किया।

Read Also: 400th Prakash Parv, 400वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए एक निष्पादन कमेटी गठित

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें

Connect With Us : Twitter Facebook