Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown,पानीपत : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन, नारी कल्याण समिति और आर्य समाज, मॉडल टाउन के सौजन्य से आठ अक्टूबर, दिन रविवार प्रात: आठ बजे से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हेल्थ टैस्ट आठ बजे से प्रारम्भ थे। डॉक्टर प्रातः दस बजे से परामर्श देने के लिए तैयार थे। इस शिविर के बारे में अन्य जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा और नारी कल्याण समिति की प्रधान कंचन सागर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस में 7 डॉक्टरों ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दी। मेगा मेडिकल कैंप में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद विज और विशिष्ट अतिथि नीरज गोयल और सिल्की गोयल ने शिरकत की।

275 से अधिक मरीजों ने अपना परीक्षण कराया

डॉक्टरों की टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि आहूजा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सेतिया, दंत चिकित्सक डॉ. मोना मल्होत्रा, त्वचा विशेषज्ञ डॉ. शीनम सेठी गोयल, आहार विशेषज्ञ साक्षी गंगवानी और संजीव अस्पताल से आयुर्वेदिक पैनल शामिल थे। दोनों संस्थाओं की सचिव डा.अनु कालड़ा और ज्योतिका सक्सेना ने कहा कि मैमोग्राफी वैसे तीन हज़ार रुपये में होती है जो हमने बिलकुल निःशुल्क की। मैमोग्राफी टीम विशेष रूप से चंडीगढ़ से आई थी। स्तन कैंसर की जांच यदि समय रहते इलाज हो जाता है तो ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है। शिविर में 100 महिलाओं ने अपनी मैमोग्राफी कराई। रक्त परीक्षण के लिए मैक्स लैब की टीम भी वहां मौजूद थी, जहां शुगर, कोलेस्ट्रॉल व कुछ परीक्षण निःशुल्क थे और कई अन्य परीक्षण न्यूनतम लागत पर किए गए थे। 275 से अधिक मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। प्रोजेक्ट चेयरमैन मुक्ता नागपाल, रश्मि अखौरी और सरोज आहुजा ने कहा कि दवाओं का वितरण भी निःशुल्क किया गया।

ये रहे मौजूद

इनरव्हील पानीपत मिडटाउन से टीम के सदस्य अनु कालड़ा, कंचन सागर, नीतू छाबड़ा, स्वाति गोयल, सीमा बब्बर, ज्योति रहेजा, सिद्धिका मिगलानी, मंजरी गोयल, उर्वशी गोयल, मोनिका बठला, रूपाली चोपड़ा, रश्मि अखौरी, सरोज आहुजा, सुनीता गुलाटी, प्रियंका दुआ, मंजरी चड्ढा, अनिता बत्रा आदि मौजूद रहे।
आर्य समाज की ओर से सदस्य ओम चंद्रकांता, गुलशन नंदा, ईश्वर चौधरी, सुमित्रा अहलावत, बीरमति, कृष्णा चुघ, योगिंदर, कृष्णा, वीना आहूजा, वीना चुघ, रीनू ठकराल, चन्द्र गुलाटी और सुमेधा गुलाटी आदि मौजूद रहे।
नारी कल्याण समिति की ओर से कंचन सागर, सुमन सिंगला, सुनीता गुलाटी, राज नन्दा, शशि शर्मा, ज्योति रहेजा, रश्मि अखोरी, नीलम नागपाल, सरोज आहुजा, कृष्णा अरोड़ा, शशि लूथरा, कंवल सोईं, ज्योत्सना गर्ग, ज्योतिका सक्सेना, बिमला गुप्ता, निशा गर्ग आदि मौजूद रहे।
पंजीकरण डेस्क के लिए बाल विकास प्रोग्रेसिव स्कूल और डीएवी थर्मल स्कूल के कई स्वयंसेवक आए। सभी डॉक्टरों को प्यार के प्रतीक के रूप में प्लांटर दिए गए और छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। टीम के सदस्यों और डॉक्टरों के लिए नाश्ते और दोपहर के भोजन की व्यवस्था थी। यह जानकारी क्लब और समिति की सम्पादिका क्रमशः स्वाति गोयल, राज नन्दा और सुमन सिंगला ने दी।