Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत :ऐसी अवस्था जिसमें हड्डियां कमजोर और नाजुक हो जाती हैं, उसे ऑस्टियोपोरोसिस कहा जाता है। यह कहना है इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा का। उन्होंने रविवार को एक क्लब की एक मीटिंग क्लब सदस्या रश्मि के निवास स्थान पर आयोजित की। मीटिंग में ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी पर वार्ता रखी और आगे जानकारी देते हुए समझाया कि शरीर लगातार हड्डी के ऊतकों का अवशोषण और उनको बदलता रहता है। ऑस्टियोपोरोसिस में नई हड्डी उतनी तेज़ी से नहीं बनती जितनी तेज़ी से पुरानी हड्डी नष्‍ट होती है। चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने बताया कि हर साल 1 करोड़ से ज़्यादा मामलों में इलाज से लाभ हो सकता है, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सकता।

 

डॉक्टर से जांच कराना ज़रूरी

डा.अनु कालड़ा ने कहा कि डॉक्टर से जांच कराना ज़रूरी होता है। प्रयोगशाला परीक्षणों या इमेजिंग की हमेशा आवश्यकता होती है। लंबे समय तक: सालों तक या सारी ज़िंदगी रह सकता है। मुक्ता नागपाल और स्वाति गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि कई लोगों में तब तक कोई लक्षण नहीं उभरता, जब तक कि उनकी हड्डी टूट नहीं जाती। जबकि रश्मि अखौरी और माधवी वर्मा का मानना है कि ऑस्टियोपोरोसिस रोग अब कम उम्र के लोगों में भी आम होता जा रहा है। खराब जीवनशैली, देर तक बैठे रहना, अन हेल्दी ईटिंग हैबिट्स, तनाव आदि इसके रिस्क फैक्टर हैं। कल्ब की ओर से सभी वरिष्ठ महिलाओं में कैल्शियम की गोलियां बांटी गई। इस अवसर पर सुनीता गुलाटी, कृष्णा अरोड़ा, कंवल सोईं, बिमला गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook