Innerwheel Club Panipat Midtown And Nari Kalyan Samiti : विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को 

0
317
Innerwheel Club Panipat Midtown And Nari Kalyan Samiti
Innerwheel Club Panipat Midtown And Nari Kalyan Samiti
Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown And Nari Kalyan Samiti : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाऊन, नारी कल्याण समिति और आर्य समाज, मॉडल टाऊन के सौजन्य से आठ अक्तूबर, दिन रविवार प्रात: आठ बजे से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। टेस्ट आठ बजे से प्रारंभ हो जाएँगे। डाक्टर प्रातः दस बजे से परामर्श देना प्रारम्भ करेंगे। इस शिविर के बारे में अन्य जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाऊन की प्रधान नीतू छाबड़ा और नारी कल्याण समिति की प्रधान कंचन सागर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस में छ: डाक्टर्स मरीज़ों को निःशुल्क परामर्श देंगे।

दवाओं का वितरण भी निःशुल्क किया जाएगा

दोनों संस्थाओं की सचिव डॉ. अनु कालड़ा और ज्योतिका सक्सेना ने कहा कि मैमोग्राफी वैसे तीन हज़ार रुपये में होती है जो उस दिन बिलकुल निःशुल्क होगी। मैमोग्राफी के लिए चालीस वर्ष से कम की महिलाएँ अपने साथ डाक्टर की लिखी पर्ची लेकर अवश्य आएं। कुछ टैस्ट् मैक्स लैब की ओर से निःशुल्क और कुछ बहुत ही कम दाम में होंगे। प्रोजेक्ट चैयरमैन मुक्ता नागपाल, रश्मि अखोरी  और सरोज आहुजा ने कहा कि वहाँ दवाओं का वितरण भी निःशुल्क किया जाएगा। इस मीटिंग में नीतू छाबड़ा, कंचन सागर, सुमित्रा अहलावत, मुक्ता नागपाल,रश्मि अखोरी, अलका आहुजा,बिमला गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सभी से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए पहले पंजीकरण करा लीजिएगा। यह जानकारी क्लब और समिति की सम्पादिका क्रमशः स्वाति गोयल, राज नन्दा और सुमन सिंगला ने दी।