Innerwheel Club Panipat Midtown ने स्कूल को भेंट किया जरूरत का सामान 

0
127
Innerwheel Club Panipat Midtown
Innerwheel Club Panipat Midtown
Aaj Samaj (आज समाज), Innerwheel Club Panipat Midtown,पानीपत : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर में एक गोदरेज की स्टील अलमारी, दो रैक पुस्तकें रखने के लिए और दस कुर्सियां भेंट की हैं। यह जानकारी क्लब प्रधान नीतू छाबड़ा गर्ग और सचिव डा.अनु कालड़ा ने संयुक्त रूप से दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या रेणुका गुप्ता और संचालन कला अध्यापक सुरेंद्र राठी ने किया। चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता चरण जीत लाल मल्होत्रा की यह तेरहवीं पुण्यतिथि है।

सेवा भाव जगाइए ते खुद में गुरू को पाइए, भूखयां नूं खिलाइए ते खुद नानक हो जाइए

माता-पिता जिन्होंने ज़िंदगी दी, चलना,पढ़ना-लिखना सिखाया और हमें इस काबिल बनाया कि हम सिर उठाकर गर्व से जी रहे हैं। उन की याद में किया गया यह प्रयास कुछ भी नहीं है। उनकी बहनें मंजु भसीन और अनीता चावला ने कहा कि बात यह नहीं कि आप बुजुर्गों की कितनी सेवा करते हैं। बात यह है कि आप सेवा किस तरह से करते हैं। कंचन सागर ने कहा कि उन की माँ कहा करती थी कि सेवा भाव जगाइए ते खुद में गुरू को पाइए, भूखयां नूं खिलाइए ते खुद नानक हो जाइए। कंचन सागर ने कहा कि यह सब हम भाई-बहनों ने अपने माता-पिता से ही सीखा है। प्राचार्या रेणुका गुप्ता ने कहा कि किसी की मदद करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया का कोई ऐशो-आराम नहीं दे सकता है।

क्लब सेवा के साथ ही पर्यावरण बचाने के प्रयास भी कर रहा है

प्रधान नीतू छाबड़ा ने बताया कि उनका क्लब सेवा के साथ ही पर्यावरण बचाने के प्रयास भी कर रहा है। निशा गर्ग ने कहा कि भगवान भी उनको खुशियाँ और सुख देते हैं,जो असहाय और जरूरतमंद की सेवा निस्वार्थ भाव से करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि अब आठ अक्तूबर को चिकित्सा शिविर लगा रहें हैं। ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने संस्था का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हरिओम ने सभी अतिथियों से विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करवाया। इस अवसर पर कंचन सागर के साथ नीतू छाबड़ा, निशा गर्ग, रत्तन नलवा, प्रदीप मलिक, सुरेंद्र राठी, हरिओम, कमला, संगीता कुंडू, सविता, सुमित्रा, अमिता, करिश्मा, कविता, सीमा, संतोष, रामपाल व सुनील आदि उपस्थित थे।