Aaj Samaj (आज समाज), Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत : हममें से कोई भी हर किसी की मदद नहीं कर सकता, लेकिन हम सभी किसी न किसी की मदद कर सकते हैं और जब हम उनकी सहायता करते हैं तो हम भगवान की सेवा करते हैं। तो ऐसा करने का मौका कौन गंवाना चाहेगा? ऐसा ही कुछ हुआ जब इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की नव नियुक्त सचिव डॉ अनु कालड़ा को किवाना गांव की एक विधवा मां ने किसी के माध्यम से अपनी सहायता हेतु सन्देश भिजवाया। डा.अनु कालड़ा ने स्वयं पहल करते हुए उस महिला जिसने कम उम्र में ही अपने पति को खो दिया था और एक छोटे बच्चे की माँ है को उसके रोज़गार हेतु एक व्यवसायिक सिलाई मशीन उपलब्ध करवाने की सोची व क्लब के सदस्यों के सहयोग से मंगलवार को विराट नगर स्थित उनके आवास पर उस महिला को प्रधान नीतू छाबड़ा व सदस्य साधिका मिगलानी की उपस्थिति में उपरोक्त मशीन प्रदान की गई। उस महिला द्वारा इन्नरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन का इस सहायता के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया गया और आश्वासन दिया गया कि वह पूरी लगन से मेहनत करके अपने बच्चे का पालन पोषण करेगी। प्रधान नीतू छाबड़ा ने कहा कि उन के कल्ब की सभी सदस्याएं हमेशा सेवा करने को तत्पर रहतीं हैं। इस सेवा यज्ञ में क्लब सदस्या रेणु बंसल, दीप्ति जैन, कंचन सागर, रुपाली चोपड़ा, डॉ ज्योति स्तरावल, श्वेता दीवान, मंजरी गोयल, अनिता बत्रा, मोनिका छाबड़ा, शिवांगी ठाकुर ने भी अपनी आहुति डाली।