Innerwheel Club Panipat Midtown : स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को बताया साफ सफाई का महत्व 

0
222
Innerwheel Club Panipat Midtown
Innerwheel Club Panipat Midtown
Aaj Samaj (आज समाज), Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन अपने भिन्न-भिन्न प्रोजेक्ट्स के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधान नीतू छाबड़ा ने क्लब सदस्या पूजा मल्होत्रा के साथ ऊझा रोड के आस-पास स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों और बड़ों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से रोका। नीतू छाबड़ा ने समझाते हुए कहा कि जगह जगह पर थूकने से एक तो वह स्थान भद्दा नजर आने लगता है, दूसरा कई प्रकार की बीमारियां भी फैलती हैं। कोई भी सभ्य व्यक्ति सड़क पर नहीं थूकेगा। उन्होंने पूजा मल्होत्रा के साथ मिलकर फिर सभी को पैक्ड फलों के जूस वितरित किए और सब से वादा लिया कि वह अपने घर, गली और शहर को गन्दा नहीं करेंगे। यह जानकारी क्लब की सम्पादिका स्वाति गोयल ने दी।