Innerwheel Club Panipat Midtown ने 45 ज़रूरतमंदों को बांटा राशन

0
367
Innerwheel Club Panipat Midtown
Innerwheel Club Panipat Midtown
Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत : समाज सेवा मानव जीवन को सर्वांगपूर्ण तथा सौन्दर्यमय बनाने पर बल देती है। इसी के मद्देनज़र इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की ओर से सेक्टर 18 और किडनी अस्पताल के पास जाते हुए 45 ज़रूरतमंदों को राशन, आटा, नमक, चावल, तेल, हल्दी, चने की दाल और आलू बांटे गए। यह जानकारी क्लब सम्पादिका स्वाति गोयल ने दी।

ज़रूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची समाजसेवा

इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा और सचिव डा.अनु कालड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज में रहकर बमुश्किल अपने जीवन का निर्वाह करने वाले दीन-दुखियों, निर्धन, ज़रूरतमंदों की पीड़ा को महसूस करते हुए समय रहते अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार उनकी मदद करना ही सच्ची समाजसेवा है। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने कहा कि जब भी मौका मिले, हमें रोज़मर्रा की ज़िंदगी में लोगों की मदद करनीं चाहिए। जीवन में पैसा-रुपया कुछ साथ नहीं जाता, बल्कि व्यक्ति द्वारा किए गए नेक कार्य ही साथ जाते हैं। क्लब की उपप्रधान मुक्ता नागपाल ने कहा कि समाज में दूसरों की मदद करने के लिए किसी भी संगठन का सदस्य बनें और मिल कर दीन-दुखियों की सेवा करें।