Aaj Samaj (आज समाज), Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की ओर से स्थानीय सेक्टर 17 में गीतों भरी शाम का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा ने की। उन्होंने कहा कि संगीत हर दिल के करीब होता है। जब भी आप तनाव में होते हैं तो कोई गीत गुनगुनाते हुए तनाव से मुक्ति पा सकते हैं। कार्यक्रम में डा.शालिनी मेहता बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं। क्लब सम्पादिका स्वाति गोयल ने बताया कि मुख्य अतिथि डा.शालिनी मेहता ने इस गीतों भरी शाम में अपनी प्रस्तुति एवं मधुर अंदाज़ से सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर ज्योति रहेजा, नीतू छाबड़ा, मंजरी गोयल, मोनिका बठला, मोनिका बेदी और रूपाली ने अपने गीतों से समय बांधा। अन्त में पूर्व प्रधान सांझी सागर ने क्लब की ओर से डा.शालिनी मेहता का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर
यह भी पढ़ें : Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल