Innerwheel Club Panipat Midtown : मंडलाध्यक्षा सीमा कपूर ने इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन का किया आधिकारिक दौरा  

0
140
Innerwheel Club Panipat Midtown
Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown,पानीपत : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन, मण्डल 308 की मंडलाध्यक्षा शिमला से पधारी सीमा कपूर ने इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन का आधिकारिक दौरा किया। यह जानकारी क्लब की सम्पादिका स्वाति गोयल ने दी। स्वाति ने बताया कि इस अवसर पर क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्षिक जनरल मीटिंग और कार्यकारिणी सदस्याओं की बैठक की गई ।जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट 308 की अध्यक्षा सीमा कपूर जो कि शिमला से विशेष रूप से आई थीं उन के द्वारा की गई। प्रधान नीतू छाबड़ा ने इस दौरान क्लब का अर्द्ध-वार्षिक लेखा जोखा, अब तक के प्रोजेक्ट की रिपोर्ट्स व कार्यकारिणी सदस्याओं की रिपोर्ट्स को प्रस्तुत की जिसे बहुत सराहा गया। सचिव डॉ.अनु कालड़ा, कोषाध्यक्षा रूपाली चोपड़ा, आईएसओ मंजरी गोयल और सम्पादिका स्वाति गोयल ने रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिन्हें मंडल अध्यक्षा सीमा कपूर व जोनल काउंसलर पीडीसी सीमा चोपड़ा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराया गया। इन सामाजिक सेवाओं में क्लब के तत्वाधान में प्रधान नीतू छाबड़ा और कार्यकारिणी द्वारा एक जरूरतमंद को व्हील चेयर, पूर्व प्रधान गीता प्रिय सीमा बब्बर ने ट्रांसजेंडर की बहुत सुन्दर ढंग से बात रखीं। उन सभी सदस्याओं को श्रीमद्भगवद गीता उपहार स्वरूप दी गई।
Innerwheel Club Panipat Midtown
चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने प्रधान नीतू छाबड़ा और उन की टीम को शाबाशी दी। तत्पश्चात् इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा एक विधवा महिला के परिवार के पालन पोषण में सहायता हेतु क्लब द्वारा उसके नाम करवाई गई सावधि जमा राशि को बैंक में नवीनीकृत भी किया गया। डा.अनु कालड़ा द्वारा लुई ब्रेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंध विद्यालय में दो सौ पचास बच्चों को खाना वितरित किया गया। क्लब की निस्वार्थ सेवाओं को देखते हुए मन्डलाध्यक्षा सीमा कपूर ने भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही पूरे भारत वर्ष के सभी कल्बस के पहले सौ क्लब को वेबसाइट में पानीपत मिडटाउन बत्तीसवें स्थान पर आया है जो बड़े गौरव की बात है। इस अवसर पर डा. अनु कालड़ा,पूर्व प्रधान मंजरी चड्ढा, ज्योति रहेजा, अनीता बत्तरा, मंजरी गोयल, स्वाति गोयल, रुपाली चोपड़ा, मीनू, मोनिका, प्रियंका दुआ, पूजा, मोनिका, अम्बिका, निशा गर्ग आदि मौजूद रहे। शिल्की गोयल की ओर से एक जरूरतमंद को व्हीलचेयर भेंट की गई।