Innerwheel Club Panipat Midtown ने जरूरतमंदों का बांटा जररूत का सामान 

0
133
Innerwheel Club Panipat Midtown
Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत :दान से समाज में समानता का भाव आता है। जब हम ज़रूरतमंद लोगों की धन, अनाज और अन्य ज़रूरत की चीजें देकर मदद करते हैं तो वे दान दाता को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हैं। यही काम आज इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाऊन ने किया है। प्रधान नीतू छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने दान-उत्सव का आरम्भ अक्तूबर से ही कर दिया था। अपने क्लब में सभी सदस्याओं को उपहार, सामान आदि जो उन के पास अधिक मात्रा में था,वह माँगा गया और एक ही स्थान पर एकत्रित कर आज बांटा गया। ये सारा सामान बीपीआर स्कूल,विराट नगर में जहाँ बहुत सारे काम करनें वाले रहते हैं, वहीं बांटा गया।
यह जानकारी क्लब की सम्पादिका स्वाति गोयल ने दी। उन्होंने आगे कहा कि यह तो दान उत्सव की शुरुआत है, अभी फिर आगे आ कर करना है, हमारे कल्ब की सदस्याओं ने कपड़ों, खिलौनों, सोफ़ा सेट, ड्रेसिंग टेबल, सायकिल आदि बहुत कुछ दिया है। पूजा मल्होत्रा ने एक बच्चे को स्कूल जाने के लिए सायकिल दी। उस बच्चे की मॉं की आँखें भर आईं थीं।वहीं प्रधान नीतू छाबड़ा ने डबल बैड दिए। सीमा बब्बर ने डिनर सैट,ज्योति सिंगला ने क्लॉक, स्कूल बैग ,नए जूते, छाता आदि और कविता ने कम्बल, बैंड शूटिंग, शारदा छाबड़ा और सोनू छाबड़ा ने गर्म कपड़े, कोट, पैंट, बर्तन आदि दिए। प्रधान नीतू छाबड़ा ने बताया कि धन का प्रयोग तीन प्रकार से किया जाता है जिसमें दान को सर्वोत्तम माना गया है।कुछ सदस्याओं ने तो अपने बच्चों की टॉस कारें,टॉय राइडर भी दिए।
नीतू छाबड़ा ने कहा कि यदि आप धन को दान नहीं देते हैं, उसे अपने ऊपर खर्च नहीं करते हैं तो उस धन का आप नाश कर रहे हैं।इसलिए दान, खर्च और बचत में एक संतुलन जरूरी हैं। सचिव डा.अनु कालड़ा,सोनू छाबड़ा और मुक्ता नागपाल ने कहा कि दान देने वाला समाज, सृष्टि और परमेश्वर के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करता हैं।इसीलिए सब को दिल खोलकर दान करना चाहिए। चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने कहा कि पंछियों के पानी पीने से नदियों का पानी ख़त्म नहीं होता है उसी प्रकार दान देने से धन नहीं घटता है। वहीं ज्योति रहेजा और पूजा मल्होत्रा ने कहा कि ज्यों-ज्यों धन की थैली खाली होती है, हृदय समृद्ध होता जाता है।