Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की ओर से पी.के.एम.स्कूल, हुडा सेक्टर – 25  में प्रधान नीतू छाबड़ा और अन्य कई सदस्याओं ने दिवाली का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया। यह जानकारी सम्पादिका स्वाति गोयल ने दी। प्रधान नीतू छाबड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत में सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली का त्यौहार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार दिवाली के त्यौहार को मनाये जाने के के पीछे यह तर्क है कि जब भगवान् श्री राम 14 वर्ष के वनवास को काटकर और रावण का वध करके अपनी जन्मभूमि अयोध्या की तरफ लौटे थे, तो उनके अयोध्या लौटने की ख़ुशी में अयोध्या वासियों द्वारा इस दिन घी के दिए जलाये गए थे। उसी दिन से ही दिवाली का यह पवन त्यौहार प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। पूर्व प्रधान मंजरी गोयल ने बताया कि अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व समाज में उल्लास, भाई-चारे व प्रेम का संदेश फैलाता है। यह पर्व सामूहिक व व्यक्तिगत दोनों तरह से मनाए जाने वाला ऐसा विशिष्ट पर्व है जो धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विशिष्टता रखता है। इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की ओर से विद्यार्थियों में जहां मिठाई और नमकीन (स्नैक्स) बांटे गए वहीं प्रदूषण रहित पटाखे भी जलाए गए। साधिका मिगलानी ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे घर में भी ऐसे दीवाली मनाएँ और प्रेम पूर्वक त्योहार का आनंद लें। स्कूल के प्रधानाचार्य ने क्लब और सभी समस्याओं का इतने भव्य ढंग से मनाने के लिए धन्यवाद किया।