Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown,पानीपत: विकलांगता हाथ में होने वाले सामान से नहीं है, मन में होने वाली सोच से होती है। यह कहना है इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा का। उन्होंने कहा कि हमारी समाज में जब हम सामान्य व्यक्ति विकलांगों को लेकर जागरूक होंगे, तब हम प्रगति का रास्ता अधिक से अधिक तेज कर सकेंगे। इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन समाज में अपने सामाजिक और सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। गीता प्रिय सीमा बब्बर ने अष्टादश श्लोकी गीता का पाठ कराया। मुख्य अतिथि निशा गर्ग ने जन सेवा दल आशियाना को आज दो बैड भेंट किए। इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने कहा कि समाज के एक विशेष प्रकार के लोगों की आवाज को समझने वाले को हर जगह जन्म लेना चाहिए। इन की डॉक्टर से जांच कराना ज़रूरी होता है। निशा गर्ग ने कहा कि इन का मुख्य लक्षण सोचने और समझने में परेशानी का होना है। उन्होंने आगे कहा कि जन सेवा दल के चमन लाल गुलाटी ने कल्ब का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नीतू छाबड़ा, मुक्ता नागपाल, कंचन सागर, निशा गर्ग, कमल गुलाटी, सीमा बब्बर, मंजरी गोयल, रूपाली चोपड़ा, सुभाष ढींगरा और कृष्ण मनचन्दा उपस्थित रहे। यह जानकारी समिति की सम्पादिका स्वाति गोयल ने दी।
- Intelligence Agencies: खालिस्तानियों ने कनाडा के 30 से ज्यादा गुरुद्वारों में बनाई पैठ, चला रहे ‘कबूतरबाजी’ रैकेट
- 9Th Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
- Deaf And Dumb Lawyer: सुप्रीम कोर्ट में पहली बार मूक-बधिर वकील अदालत में पेश, दुभाषिये की मदद से दलीलों पर हुई सुनवाई