• घरों में काम करने वालियों के बच्चों के लिए स्कूल बैग्स बांटे
Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Midtown Panipat,पानीपत : इनरव्हील क्लब की पूर्व प्रधान अनीता चांदना ने मंगलवार को क्लब सदस्याओं को उन के घर काम करने वालियों के बच्चों के लिए स्कूल बैग्स देते हुए कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है। एक शिक्षित व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को न सिर्फ अच्छी तरह समझ सकते हैं, बल्कि राष्ट्र और समाज के सर्वागीण विकास में वे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा सकते हैं। यह जानकारी क्लब सम्पादिका स्वाति गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रधान नीतू छाबड़ा ने कहा कि शिक्षा का कार्य व्यक्ति की आवश्यकता की पूर्ति करने के अतिरिक्त उसे समाज के अन्य व्यक्तियों के साथ सामाजिक सम्बन्ध स्थापित करने में मदद देना तथा ऐसे अवसर प्रदान करना है जिससे कि वह उन्नति कर सके। वहीं चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने कहा कि शिक्षा का एक महत्वपूर्ण कार्य व्यक्ति को अपना जीवन-यापन कर पाने में सक्षम बनाना है। बच्चे शिक्षित होंगे तभी समाज और देश विकास की ओर जाएगा। सचिव डॉ. अनु कालड़ा और उप प्रधान मुक्ता नागपाल ने कहा कि उन बच्चों को स्कूल बैग्स के साथ ही उत्तर पुस्तिकाएँ, पेंसिल, रबर और शार्पनर भी दिए गए।