Inner Wheel Panipat Midtown : बाढ़ पीड़ितों के लिए इनर व्हील पानीपत मिडटाउन ने भेजी राहत सामग्री 

0
495
Inner Wheel Panipat Midtown
Inner Wheel Panipat Midtown
Aaj Samaj (आज समाज),Inner Wheel Panipat Midtown,पानीपत: उत्तर भारत के कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। यह राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति है। हजारों लोग अपने गांवों में बिना भोजन या आश्रय के फंसे हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए बचाव प्रयास चल रहे हैं। हर राज्य और शहर जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा हैं। पानीपत शहर भी जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटा हुआ है। हर बार की तरह खालसा एंड इंडिया ने मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए टीमें जुटाई हैं और इनर व्हील पानीपत मिडटाउन ने क्लब के सदस्यों और प्रियजनों से अपील करके विनम्र समर्थन दिया है। यह जानकारी देते हुए संपादक स्वाति गोयल बताया कि टीम के सदस्यों के प्रयासों से, हम हरियाणा और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1 लाख और 30 हजार रुपये का सामान दान करने में सक्षम हुए हैं, जिसमें सैनिटरी पैड, चिप्स, वाशिंग पाउडर, ओडोमॉस ट्यूब, डिटर्जेंट साबुन, चावल, मिक्स दाल, चीनी, नहाने का साबुन, टूथपेस्ट, आटा, बिस्कुट, मच्छरदानी, काला चना आदि। ये सभी वस्तुएं मॉडल टाउन गुरुद्वारे में दी गई, जहां से ट्रक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाएगा। क्लब अध्यक्ष नीतू छाबड़ा एवं चार्टर अध्यक्ष कंचन सागर ने कहा कि आशा है कि भविष्य में भी इनरव्हील पानीपत मिडटाउन आगे आकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा।

यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook