आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Mega Medical Camp By Inner wheel Club: इनर व्हील डिस्टिक 308,जोन 6 द्वारा मेगा मेडिकल कैंप “सरबत दा भला” का आयोजन छाजपुर गांँव में संस्कार वैली स्कूल में किया गया, जिसमें इनर व्हील क्लब पानीपत, इनरव्हील क्लब पानीपत मिड टाउन, इनर व्हील क्लब सेंट्रल व इनर व्हील क्लब पानीपत साउथ के सदस्यों ने मिलकर सहयोग किया। इस कैंप में शहर के जाने-माने डॉक्टर डॉ प्रियंक बत्रा, एमडी फिजीशियन, छाबड़ा हॉस्पिटल, डॉ विकास एम.डी फिजिशियन, छाबड़ा हॉस्पिटल, डॉ विकास एम.डी पेडिटिशयन, डॉ वंदना पाहुजा एमबीबीएस सोनोलॉजिस्ट, डॉ दीप्ति दुआ एमबीबीएस गायनोकोलॉजिस्ट अटियोस हॉस्पिटल, डॉ मानसी चावला बीडीएस, स्माइल डिजाइनर्स डेंटल स्टूडियो मॉडल टाउन ने पूरा सहयोग किया। Mega Medical Camp By Inner wheel Club

 

Read Also: राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना शिविर के पांचवें दिन फर्स्ट एड ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन: Organized First Aid Training Camp

 

Mega Medical Camp By Inner wheel Club

मेडिकल कैंप में 150 लोगों ने अपना चेकअप कराया

इस कार्य के लिए डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरप्रीत कौर लाडवा से आई और उन्होंने इस कार्य की सफलता के लिए पीडीसी सीमा चोपड़ा और जेसीसी प्रिया दुआ के साथ चारों क्लब के प्रधान रेणु गुंबर, रितिका गर्ग, नीरू राय और दीपिका महेंद्रु जी का तहे दिल से धन्यवाद किया और आगे भी इस तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मेडिकल कैंप में 150 लोगों ने अपना चेकअप कराया और फ्री दवाइयों का लाभ उठाया। इनरव्हील ने सभी उपस्थित डॉक्टरों व उनके सहयोगियों को सम्मानित किया व छाबड़ा अस्पताल का धन्यवाद किया, जिन्होंने फ्री दवाइयांँ उपलब्ध कराई। इस मौके पर पीडीसी नीरू गुगलानी, पीडीसी माला अवस्थी, अंजू गेरा, नीति जैन, मंजरी गोयल, अंजू कालड़ा उपस्थित रहे। Mega Medical Camp By Inner wheel Club