• इनर व्हील क्लब पानीपत जिला 308 के पूरे हुए 40 वर्ष
Aaj Samaj (आज समाज), Inner Wheel Club Panipat District 308, पानीपत : इनर व्हील क्लब पानीपत जिला 308 द्वारा आज उसके स्वर्णिम 40 वर्ष पूरे करने के शुभ अवसर पर क्लब प्रधान डॉ पूजा मेहंदीरता के प्रतिनिधित्व में एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 40 जरूरतमंद छात्राओं साइकिल प्रदान की गई। ये छ्त्राए शहर के विभिन्न विभिन्न स्कूलों से चुनी गई थी। जिसका शुभारंभ विधायक प्रमोद विज तथा जिला 308 की अध्यक्ष सीमा कपूर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली नारायण दत्त हॉस्पिटल के प्रांगण से होती हुई मॉडल टाउन के मुख्य मार्ग से होती हुई वापस नारायण दत्त हॉस्पिटल आई।

40 अध्यापकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया

क्लब द्वारा सभी छात्रों को इनर व्हील क्लब की कैप दी गई तथा उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई। इस शुभ अवसर पर आज क्लब द्वारा 40 अध्यापकों को उनके कर्मठ कार्य के लिए नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड  विधायक प्रमोद विज तथा सीमा कपूर के कर कमलों से दिए गए। प्रमोद विज ने भी क्लब के कार्यों की सराहना की तथा आगे भी इसी तरह अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने 40 वर्ष के इस विशाल आयोजन में क्लब पास्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट अनुराधा कालरा, पीडीसी गीता गुप्ता, नीरू गुगलानी, माला अवस्थी, सीमा चोपड़ा क्लब सेक्रेटरी निशा डाबर, उप प्रधान हर्ष नागपाल, पूर्व प्रधान आकांक्षा जैन तथा क्लब की सदस्यों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन नारायण दत्त हॉस्पिटल के प्रांगण में किया गया क्लब द्वारा डॉक्टर अनुपमा कालरा का भी आभार व्यक्त किया।