Inline Hockey Haryana Team ने जम्मू में दिखाया अपना दम-खम

0
200
Inline Hockey Haryana Team
Inline Hockey Haryana Team

Aaj Samaj (आज समाज),Inline Hockey Haryana Team, पानीपत : 24 अगस्त से चलने वाले रोलर हॉकी फेडरेशन कप में देश भर से आने वाली टीमों में हरियाणा का दबदबा रहा। इनलाइन हॉकी की सीनियर टीम में हरियाणा की लड़कियों की टीम गोल्ड जीती। वहीं हरियाणा के लड़कों ने सिल्वर जीता। पानीपत की अभी बरेजा भी रही इस टीम का हिस्सा। अभी सहित हरियाणा टीम की 12 में से 8 लड़कियां शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज, सिरसा की विद्यार्थी हैं। हरियाणा की महिला टीम ने चंडीगढ़ को 2–1 से हराया, इसके बाद कर्नाटका और तमिलनाडु को हराकर गोल्ड जीता। इस टूरनामेंट पंजाब से टीम भी आई थी। अभी पहले भी कई बार नेशनल टूर्नामेंट्स में अपनी टीम को बैंगलोर, विशाखापट्टनम व मोहाली में भी गोल्ड जीता चुकी है।

 

 

Inline Hockey Haryana Team
Inline Hockey Haryana Team

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 August 2023 : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को पैसा

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : पावन पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़,

Connect With Us: Twitter Facebook