INLD Youth State President Surjeet Sandhu : इनैलो के युवा प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत संधू गगसीना को पार्टी में मिली एक और जिम्मेदारी,बनाया करनाल कार्यकारिणी का अध्यक्ष

0
367
INLD Youth State President Surjeet Sandhu
INLD Youth State President Surjeet Sandhu
  • संधू ने जताया पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार*

Aaj Samaj (आज समाज),INLD Youth State President Surjeet Sandhu,करनाल 29 अक्टूबर इशिका ठाकुर: इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और राष्ट्रीय महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला ने करनाल जिले में संगठन को और ज्यादा मजबूत व प्रभावी बनाने के लिए युवा के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत संधू गगसीना को एल और जिम्मेदारी दी है। उन्हें जर्नल बॉडी में जिला करनाल का कार्यकारी प्रधान बनाया गया। सुरजीत संधू ने अपनी इस नियुक्ति पर पार्ट शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी है। उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने जिला करनाल के तमाम् साथियों को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी की नीतियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे।

बता दें कि पहले भी सुरजीत संधू को पार्टी ने कई अहम पदों पर जिम्मेदारी देने का काम किया है। अब फिर से उनके निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए उनको जिले का कार्यकारी प्रधान बनाया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी ,चौधरी अभय सिंह चौटाला जी, श्री नफे सिंह राठी जी ,श्री प्रकाश भारती जी, श्याम सिंह राणा जी, उमेद लोहान जी और युवा नेता करण चौटाला जी ,अर्जुन चौटाला जी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

Connect With Us: Twitter Facebook