Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : इनेलो महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने जिला के गांव नारा, आदियाना, मतलौडा, ऊंटला, खोतपुरा, बबैल, निंबरी, उग्राखेड़ी आदि का दौरा कर ग्रामीणों व महिलाओं को 25 सितंबर को कैथल की नई अनाज मंडी में आयोजित सम्मान दिवस रैली का न्यौता दिया। महिलाओं को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि स्व.ताऊ देवीलाल ने न केवल किसानों के लिए बल्कि हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की थी। गांवों में सरकार को चौपाल पर पहुंचाने का काम करने वाले भी स्व.ताऊ देवीलाल ही थे। बुजुर्गों को सम्मान भत्ते के रूप पेंशन देने का शुभ कार्य भी उन्हीं की देन है। ऐसे महापुरुष की जयंती पर उन्हें नमन करना व उनके बारे में अधिक जानना हम सभी का फर्ज है।

 

वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि इस सम्मान समारोह में ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, फारूक अब्दुल्ला, नवीन पटनायक, सुखबीर बादल, देवगौड़ा, सत्यपाल मलिक, सीताराम येचुरी व जयंत चौधरी आदि वरिष्ठ नेता पहुंचेगे। वहीं गांवों में पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा सुनैना चौटाला का जोरदार स्वागत किया तथा आश्वासन दिया गया कि वह भारी संख्या में सम्मान दिवस समारोह में पहुंचेगी। इस अवसर पर महिला जिला प्रधान प्रवीण लता मलिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपा देशवाल, निकिता, सिंधू तूर, शीला देवी, छोटो, नीलम देवी, विमला, संतरों, बिरमती देवी, सरोज बाला गुर, सुमन देवी व सरोज देवी आदि मौजूद रही।