इनेलो ने सर्वप्रथम किया था ओलम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान

0
316
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
हलका रादौर के गांव ओरंगाबाद में गांव के युवा साथियों द्वारा एक क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया इस अवसर पर इंडीयन नैशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व रिबन काटकर क्रिकेट टूनार्मेंट का शुभारंभ किया खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने कहा कि खेलो से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और इससे आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है खेल लगभग सभी बच्चों दवारा पसंद किए जाते है आज के कोरोना जैसे हालातों को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ना कुछ व्यायाम व शारीरिक क्रिया जरूर करनी चाहिए जिससे प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहे। नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है।अर्जुन सुढैल कहा कि यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। स्कूलों में खेल खेलना और इनमें भाग लेना विद्यार्थियों के कल्याण के लिए आवश्यक कर दिया गया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इंडीयन नैशनल लोकदल पार्टी की सरकार में सबसे पहले ओलम्पिक गेमों में खिलाड़ियों के पदक जितने पर उनका समय विशेष सम्मान शुरू किया था जिसमें खिलाड़ियों को 25 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए की सम्मान जनक राशि व सरकारी नौकरी दी जाती थी। जिस नीति को आज की मौजूदा भाजपा-ज्जपा सरकार भूल चुकी है उन्होंने इलाके में स्टेडियम न होने के कारण खिलाड़ियों को हो रही समस्या पर कहा कि इंडीयन नैशनल लोकदल की सरकार आने पर इलाके में खिलाड़ियों के लिए जगह जगह पर स्टेडियम बनवाने का काम करेगी जिससे की युवा साथियों व बच्चों को कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर रवि श्योरान, गगन रुल्लाखेड़ी, मंदीप गिल,अमन गिल,हरपाल राणा,राहुल कुमार,मुकेशकुमार,हर्षित कस्यप, करन सिंह, दीप सिंह और गाववासी उपस्थित रहे।