INLD State Level Honor Day Rally : रैली न केवल ऐतिहासिक होगी, बल्कि अपने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ेगी : दीपा देशवाल

0
177
INLD State Level Honor Day Rally
दीपा देशवाल
Aaj Samaj (आज समाज), INLD State Level Honor Day Rally,पानीपत: कैथल में 25 सितंबर को अनाज मंडी में ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाली इनेलो की राज्य स्तरीय सम्मान दिवस रैली को लेकर इनेलो महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपा देशवाल ने दावा किया कि रैली न केवल ऐतिहासिक होगी बल्कि अपने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ेगी। दीपा देशवाल ने बताया कि रैली में पानीपत जिला से 2 हजार गाड़ियों में कार्यकर्ता जनता को लेकर जायेंगे। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दीपा देशवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी नेता रैली में आएंगे। जिनके विचार सुनने के लिए प्रदेश की जनता में भारी उत्साह है।

भारी संख्या में प्रदेश वासी 25 सितंबर को कैथल की अनाज मंडी में एकत्रित होंगे

रैली को संबोधित करने वालों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व मौजूदा मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, सीता राम येचूरी, शरद पवार, जयंत चौधरी, फारुख अब्दुल्ला व चौधरी विरेंद्र सिंह आदि शामिल हैं। दीपा देशवाल ने कहा कि स्व.ताऊ देवीलाल जैसे महापुरूष की जयंती मनाना जहां पार्टी के लिए गर्व की बात है, वहीं इसमें शामिल होना भी किसी गौरव से कम नहीं है। हरियाणा की जनता को गांव की चौपाल में सरकार बैठाने वाले स्व.ताऊ देवी लाल ही थे। प्रदेश के बुजुर्गों को पैंशन के रूप में सम्मान भत्ते की शुरूआत करने वाले भी पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व.ताऊ देवीलाल ही थे। किसानों को उनके हक तथा पिछड़ों को विधानसभा में भेजने का काम भी प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ताऊ देवी लाल द्वारा ही किया गया था। ऐसे महापुरूष को श्रद्धासुमन अर्पित करने व उनके जीवन से जुड़े बड़े पहलू जानने के लिए भारी संख्या में प्रदेश वासी 25 सितंबर को कैथल की अनाज मंडी में एकत्रित होंगे।