Aaj Samaj (आज समाज), INLD Parivartan Padyatra Updates, सोनीपत: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की पदयात्रा कल भी सोनीपत के गोहाना में थी। इस दौरान पार्टी महासचिव और ऐलनाबाद से इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने गोहाना में पुराना बस स्टैंड के पास अतुल मलिक के घर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान अरुण कुमार व अतुल मलिक भी मौजूद रहे। अभय ने कहा, अब वक्त आ गया है कि प्रदेश में इनेलो सरकार बनाएगी और लोगों के हित का काम करेगी।
- परिवर्तन यात्रा समाप्त होने के बाद करेंगे रैली
- भाजपा से त्रस्त देशभर के बड़े नेता लेंगे भाग
अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार दुष्यंत चौटाला को भी शराब घोटाले के मामले में जेल में डाल देगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम की तरह दुष्यंत चौटाला को भी जेल होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये से हर वर्ग परेशान है। आमजन को भाजपा से छुटकारा दिलाने के लिए सभी पार्टियों को इकट्ठा होकर प्रदेश को भाजपा मुक्त करना होगा।
बीजेपी हो या कांग्रेस किसी ने अच्छा काम नहीं किया
अभय ने कहा, बीजेपी ने अपने कार्यकाल में शहरवासियों के लिए कोई भी अच्छा काम नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने भी आमजन के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा समाप्त होने के बाद इनेलो की तरफ से एक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बीजेपी से त्रस्त देशभर के बड़े नेता भाग लेंगे।
25 सितंबर को यात्रा का समापन कुरुक्षेत्र में
बता दें कि इनेलो की यह पदयात्रा फरवरी से नहंू के सिंगार गांव से शुरू हुई है और राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करके 25 सितंबर को यह कुरुक्षेत्र में संपन्न होगी। अभय चौटाला लोगों से मिलकर दावा कर रहे हैं कि इस बार राज्य में बदलाव तय है और हर हालत में इनेलो की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें : Delhi New Liquor Policy Case: ईडी की दूसरी चार्जशीट में आप सांसद राघव चड्ढा का नाम
यह भी पढ़ें : Death Penalty In India: फांसी के जरिये मौत की सजा को बलदने की तैयारी में केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : Sharad Pawar: एनसीपी अध्यक्ष का पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान
Connect With Us: Twitter Facebook