INLD Padyatra Report: सोनीपत के गढ़ी बिंदरोली में इनेलो की पदयात्रा का जोरदार स्वागत

0
374
INLD Padyatra Report

Aaj Samaj (आज समाज), INLD Padyatra Report, चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ का सोनीपत के राई में भव्य स्वागत किया। पदयात्रा 57वें दिन विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ी बिंदरोली में पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद से पार्टी के एकमात्र विधायक अभय चौटाला का जोरदार स्वागत किया। आज पार्टी की यात्रा का 58वां दिन हैै।

  • पूरे सूबे की जनता बीजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ

स्वागत के लिए ग्रामीणों का आभार : अभय

अभय चौटाला ने एक बार फिर दावा किया कि परिवर्तन की यह हवा हरियाणा से शुरू हुई है और पूरे देश की राजनीति पर इसका असर पड़ेगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत के लिए उनका आभार जताते हुए कहा कि इनेलो पहले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत हुई है और पार्टी का हर कार्यकर्ता बड़े जोश के साथ पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहा है।

नया इतिहास रचेगा इंडियन नेशनल लोकदल

अभय चौटाला ने कहा, इनेलो बदलाव के इस समय में एक नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ प्रदेश की जनता पूरे आक्रोश में है और वे उस दिन के इंतजार में हैं जब हरियाणा और देश को लूटने वाले ये लोग जनता के बीच में जाएंगे, तब इन्हें आभास होगा कि सत्ता के अहंकार में इन लोगों ने क्या खोया और क्या पाया? उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने इसी जोश को बरकरार रखते हुए इनेलो की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।

सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता त्रस्त

अभय ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आदमी की आय आज चव्वन्नी रह गई है और खर्चा बढ़कर एक रुपया हो गया है। बढ़ती महंगाई के बीच आज ऐसी कोई वस्तु नहीं है जो आम आदमी की पहुंच से बाहर न हुई हो। इसी कारण लोग इस सरकार के शासन से दुखी होकर सड़कों पर उतरे हुए हैं। पूर्व में लोगों ने झूठ और फरेब करने वालों के झांसों में आकर वोट डाल दिए और देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी, लेकिन अब मतदाताओं को काफी पछतावा हो रहा है।

रोज मिल रहा हजारों लोगों से मिलने का मौका

इनेलो महासचिव ने यह भी कहा कि इस पदयात्रा के दौरान उन्हें हर रोज हजारों लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है और ये सभी लोग देश एवं प्रदेश की सरकारों से तंग आ चुके हैं। जनता इस तानाशाह सरकार से छुटकारा चाहती है और विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आज सत्ता के अहंकार में डूबे लोग इस परिवर्तन पदयात्रा को लेकर भयभीत हो गए हैं और उन्हें भी इस बात का आभास हो गया है कि आने वाले चुनाव में देश और प्रदेश के लोग उन्हें चलता कर देंगे।

यह भी पढ़ें : Supreme Court On Wrestlers: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा पहलवानों की याचिका पर सुनवाई

यह भी पढ़ें : PM Modi ने केरल को भी दी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, वाटर मेट्रो का भी शुभारंभ

यह भी पढ़ें : NIA Action on PFI: देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.