Aaj Samaj (आज समाज),INLD Leaders Visited The New Grain Market,पानीपत: इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान के नेतृत्व में इनेलो नेताओं ने आज नई अनाज मंडी का दौरा किया। किसानों एवं व्यापारियों को आ रही समस्याओं को जाना। इनेलो नेताओं ने हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए पोर्टल सिस्टम को बंद करके पहले की तरह व्यापारियों द्वारा की जाने वाली खरीद की छूट देने की मांग की। वहीं इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रणबीर देशवाल ने कहा कि सरकार का पोर्टल सिस्टम बिल्कुल फेल है। किसानों को नमी के नाम पर ठगा जा रहा है। मंडी में धान का उठान नहीं हो रहा है। जिससे किसानों व व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारदाने की कमी होने पर भी चिंता जताते हुए देशवाल ने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला ही एकमात्र किसानों के हितेषी हैं। जिन्होंने किसानों के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं आज सरकार से हर वर्ग परेशान है। इस अवसर पर इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रणबीर देशवाल, पानीपत ग्रामीण के अध्यक्ष कुलदीप राठी, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष प्रेमलता छौक्कर, राजेश झटीपुर, कृष्ण भौक्कर, ओमप्रकाश शेरा, महावीर कारद, जय भगवान फौजी व सुरेश करहंस आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook