Punjab Farmers Protest: इनेलो नेता अभय चौटाला ने जाना आमरण अनशन पर बैठे किसान दनेता डल्लेवाल का हाल

0
127
Punjab Farmers Protest: इनेलो नेता अभय चौटाला ने जाना आमरण अनशन पर बैठे किसान दनेता डल्लेवाल का हाल
Punjab Farmers Protest: इनेलो नेता अभय चौटाला ने जाना आमरण अनशन पर बैठे किसान दनेता डल्लेवाल का हाल

संसद में किसान आंदोलन की आवाज उठाने वाला कोई नहीं
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: हरियाणा के इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने 21 दिन से आमरण अनशन पर बैठक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलकर उनका हालचाल जाना। अभय चौटाला सोमवार को डल्लेवाल से मिलने खनौरी बार्डर पर गए थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा व केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन लंबे समय से हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर चल रहा है, लेकिन विपक्ष में किसान आंदोलन की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कारण ही आज किसान का यह हाल है।

कांग्रेस सांसद भी नहीं उठा रहे किसानों का मुद्दा

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पांच सांसद हैं, लेकिन संसद में एक भी सांसद किसान आंदोलन की बात नहीं करता। पंजाब में भी कांग्रेस के सांसद हैं, लेकिन कभी भी कोई सांसद संसद में ये मुद्दा नहीं उठता कि इतने दिन से हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बैठे किसानों को क्या परेशानियां हो रही हैं और जिस प्रकार उनके ऊपर हमले किए जा रहे हैं उनको लेकर सरकार द्वारा क्या एक्शन लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में सपा का आप को बिना शर्त सर्मथन