Aaj Samaj (आज समाज),INLD Haryana Parivartan Yatra ,पानीपत: इनेलो की हरियाणा परिवर्तन यात्रा का 31 जुलाई को शाम पांच बजे जाटल रोड नहर बाईपास स्थित देशवाल पेट्रोल पंप पर स्वागत किया जाएगा। इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणबीर देशवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को इनेलो के विधायक अभय चौटाला हरियाणा परिवर्तन यात्रा को लेकर पानीपत पहुचेंगे। यात्रा के दौरान जहां जनता को भाजपा व जजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। इनेलो की जनहितैषी नीतियों से भी परिचित कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज
यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर