इनेलो की चेयरपर्सन उम्मीदवार उमा रानी ने भरा नामांकन

0
358
INLD chairperson candidate Uma Rani filed nomination

मनोज वर्मा, कैथल:

इनेलो की नगर परिषद चेयरपर्सन उम्मीदवार उमा रानी ने शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन व सर छोटू राम को माल्यार्पण करते हुए गाजे-बाजे के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व शहर में एक रोड शो निकाला गया। जिसमें इनेलो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम ब्रह्मपाल को नामांकन पत्र जमा करवाने के बाद उमा रानी ने कहा कि इनेलो कमेरे वर्ग की पार्टी है। पूरे शहर का कमेरा वर्ग जिसमें छोटा व्यापारी, बड़ा व्यापारी, मजदूर, दिहाड़ीदार व्यक्ति हो या हर खाने कमाने वाला व्यक्ति, उनसे लेकर पूरे शहर में इनेलो का वर्चस्व है।

इनेलो ने हमेशा कमेरे वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया

इनेलो ने हमेशा कमेरे वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया। नगर परिषद चेयरपर्सन के चुनाव में जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो पूरे शहर में जनसमस्याओं को खत्म करवाकर शहर को चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। उनके साथ प्रदेश महासचिव अशोक जैन, जिला प्रधान राजा राम, हलका प्रधान अनिल तंवर, शहरी प्रधान सतीश गर्ग, रामदिया चावरिया, पूर्व चेयरमैन डा. मेहर सिंह सैनी की धर्मपत्नी रुपा सैनी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश

ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

Connect With Us: Twitter Facebook