INLD-BSP Alliance In Haryana, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा में इंडियन नेशनल दल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गठबंधन हो गया है। बसपा नेता आकाश आनंद और इनेलो नेता अभय चौटाला ने आज चंडीगढ़ में गठबंधन का ऐलान किया। इसके बाद साफ हो गया है कि राज्य में बसपा और इनेलो एक साथ विधानसभा चुनाव-2024 लड़ेंगे। चौटाला और आनंद ने यह भी जानकारी दी कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
- सरकार बनी तो स्नातक तक बच्चों को फ्री शिक्षा : अभय
दोनों दल इतनी-इतनी सीटों पर लड़ेंगे इलेक्शन
अभय चौटाला प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हरियाणा में इनेला और बसपा का गठबंधन हो गया है और इनेलो 53 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बीएसपी 37 सीट पर राज्य में चुनाव लडेगी। आकाश आनंद ने कहा कि इनेलो-बीएसपी की हरियाणा में सरकार बनने पर अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और इनेलो बीएसपी का गठबंधन केवल विधानसभा चुनाव ही नहीं, आगे भी सभी छोटे बड़े चुनावों में रहेगा।
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनाया
अभय चौटाला ने कहा, हम दोनों पार्टियों ने मिलकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनाया है। यदि हरियाणा में सरकार बनी तो स्नातक तक बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाएगी, वो चाहे प्राइवेट स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय ही क्यों ना हो। अभय ने कहा, हमारी सरकार बनने के बाद हम बुजुर्गों को 7500 रुपए पेंशन देंगे। साथ ही पानी फ्री दिया जाएगा और बिजली के बिल 500 रुपए से ज्यादा नहीं आए, ऐसा सिस्टम बनाएंगे। वहीं, हर गृहिणी को हर महीने 1 गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
अभय ने शम्भू बॉर्डर को खुलवाने के फैसले का स्वागत
शम्भू बॉर्डर को खुलवाने के पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत का करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि किसान दिल्ली जाएगा तो हम उसका पूरा समर्थन करेंगे। गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर किसान शम्भू बॉर्डर पर इस साल फरवरी से बैठे हैं जिससे मार्ग बाधित है। दिल्ली को पानी देने पर अभय ने कहा, उनका पानी बंद करना चाहिए, ताकि वहां के लोगों व नेताओं को एहसास हो कि पानी कितना महत्वपूर्ण है। वैसे भी पंजाब हमें एसवाईएल का पानी नहीं दे रहा है।