Haryana Election 2024 : बहादुरगढ़ से इनेलो-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी घोषित, नफे सिंह के पुत्र जितेंद्र राठी को बनाया उम्मीदवार

0
171
Haryana Election 2024 : बहादुरगढ़ से इनेलो-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी घोषित, नफे सिंह के पुत्र जितेंद्र राठी को बनाया उम्मीदवार
Haryana Election 2024 : बहादुरगढ़ से इनेलो-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी घोषित, नफे सिंह के पुत्र जितेंद्र राठी को बनाया उम्मीदवार

Haryana Election 2024 , झज्जर : हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल करने को लेकर पार्टियों के दिग्गज नेता मंथन करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन ने एक और विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

बहादुरगढ़ सीट पर घोषित प्रत्याशी

INLD- BSP गठबंधन की ओर से बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक स्वर्गीय नफे सिंह राठी के पुत्र पार्षद जितेंद्र राठी चुनावी रण में ताल ठोकेंगे. शहर के गौरेया पर्यटक केंद्र में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्व. नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी व परिवार के सदस्यों ने इसकी घोषणा की है.

अभय चौटाला ने सौंपी थी जिम्मेदारी

पिछले दिनों पार्टी मीटिंग में INLD प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी के परिवार को विधानसभा चुनाव लड़ने की जिम्मेवारी सौंपी थी. उन्होंने कहा था कि बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से राठी परिवार का कोई सदस्य ही चुनाव लड़ेगा. इसके बाद, परिवार ने आपसी विचार- विमर्श कर रविवार को जितेंद्र राठी के नाम की घोषणा की है.

बीच रास्ते उतार दिया था मौत के घाट

बता दें कि INLD के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की बीच सड़क उस समय गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी जब वो किसी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उनकी पत्नी शीला राठी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ सीट से उनके बेटे जितेंद्र राठी की जीत स्व. नफे सिंह राठी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, ताकि हल्के के लोगों को भय से मुक्त किया जा सकें.

इन सीटों पर घोषित हो चुके हैं प्रत्याशी

बता दें कि ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अभय चौटाला ने चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा, यमुनानगर से दिलबाग सिंह और महेन्द्रगढ़ से सुरेन्द्र कौशिक को पार्टी ने टिकट देने की घोषणा की है. वहीं, रादौर सीट से श्याम सिंह राणा को भी प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.