Punjab Crime News : पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार

0
85
Punjab Crime News : पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार
Punjab Crime News : पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार

हथियारों की बरामदगी के दौरान किया था पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास

Punjab Crime News  (आज समाज), मलेरकोटला : मालेरकोटला में बच्चे के अपहरण के मुख्य आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के प्रयास को विफल करते हुए उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हुई फायरिंग में आरोपी घायल हो गया। दरअसल आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास उस समय किया जब पुलिस उसे हथियारों की बरामदगी के लिए लेकर उसके बताए स्थान पर गई। यह जानकारी मलेरकोटला के सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट (एसएसपी) गगन अजीत सिंह ने दी।

अगवा किए गए बच्चे को 24 घंटे के भीतर मुक्त कराया

यह कार्रवाई गांव सीहां दौद (खन्ना) से अगवा किए गए 7 वर्षीय बच्चे भवकीरत सिंह को पंजाब पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक छुड़ाने के एक दिन बाद सामने आई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, जिनकी पहचान अमरगढ़ के गांव बाठन के हरप्रीत सिंह (24) और अमरगढ़ के गांव जागोवाल के रवि भिंडर (21) के रूप में हुई है, को गिरफ्तार किया था, जबकि उनका साथी जसप्रीत सिंह, निवासी गांव सीहां दौद, जो पुलिस पर खुलेआम गोलियां चलाकर अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी में भागने की कोशिश कर रहा था, नाभा रोड पर गांव मंडौर के पास पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।

पुलिसकर्मियों को 10-10 लाख रुपए पुरस्कार मिलेगा

इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पंजाब के डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने इस आॅपरेशन में शामिल पुलिस कर्मियों के लिए 10-10 लाख रुपये नकद इनाम और प्रमोशन की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू की पूरी निगरानी में खन्ना, मलेरकोटला और पटियाला सहित तीन जिलों की पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी।

इस तरह दिया कार्रवाई को अंजाम

एसएसपी गगन अजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आगे की जांच के लिए एसपी इन्वेस्टिगेशन मलेरकोटला वैभव सहगल की निगरानी में सीआईए इंचार्ज हरजिंदर सिंह और एसएचओ साइबर क्राइम मनजोत सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाई गई थीं। एसएसपी ने बताया कि फॉलो-अप जांच के दौरान एसएचओ अमरगढ़ को जानकारी मिली कि आरोपी हरप्रीत सिंह और रवि भिंडर के पास अवैध हथियार होने की आशंका है, जिसके बाद पुलिस टीमों ने गांव सलार के पास किसी स्थान से इन हथियारों की बरामदगी के लिए आरोपी हरप्रीत सिंह को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की जीवंत मिसाल : मान

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मस्जिद पर पथराव, कईं घायल