Initiative of ITV Network – No Corona will not let you starve, anchor distributed: आईटीवी नेटवर्क की पहल-ना कोरोना से ना भूख से मरने देंगे, लंगर बांटा गया

0
408
मानव सेवा फाउंडेशन चंडीगढ़ के प्रधान सुनील शर्मा और वार्ड नंबर 19 के काउंसलर दलीप शर्मा व उनके तमाम सहयोगीयो के द्वारा श्री शीतला माता मंदिर में भंडारा पिछले 8 दिनों से बनाया जा रहा है और लोगों में वितरण किया जा रहा है आज चंडीगढ़ इंडिया न्यूज़ और आज समाज के  मुख्य संपादक श्री अजय शुक्ला जी  के साथ ट्रांसपोर्ट मैं  लंगर का वितरण किया और मास्क का भी वितरण किया और आव्हान किया कि कोई घर से बाहर ना निकले कोई भूखा नहीं रहे इसके लिए मानव सेवा फाउंडेशन लगभग 800 व्यक्तियों को वितरण कर रहे हैं और तमाम साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इसमें सुनील शर्मा जी संजीव शर्मा जी मंसाराम जी सोमराज जी मार्केट के प्रधान राकेश  ढिल्लों राधेश्याम जी दीपक गुड्डू जी वीनू  राजू संगम जी  प्रमोद एरिया चौकी इंचार्ज  गुरमीत सिंह जी आदि उपस्थित थे ।