Informed Students About Traffic Rules : अंडर एज वाहन न चलाए, ट्रैफिक पुलिस ने स्कूलों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

0
174
Informed Students About Traffic Rules
Informed Students About Traffic Rules
Aaj Samaj (आज समाज),Informed Students About Traffic Rules, पानीपत : अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा स्कूल व कॉलेजों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत वीरवार को बाबरपुर ट्रैफिक थाना की टीम ने सिवाह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने के साथ नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।

अंडर एज कोई भी छात्र वाहन न चलाए

सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही बताया कि अंडर एज कोई भी छात्र वाहन न चलाए। अंडर एज वाहन चालक स्वयं की जान जोखिम में डालने के साथ ही सामने वाले की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। अंडर एज यानि 18 वर्ष से कम उम्र के जो बच्चें सड़क पर दो पहियां वाहनों को दोड़ा रहे हैं उनके व वाहन मालिक के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।

अंडर एज बच्चों को दो पहियां व अन्य किसी प्रकार का वाहन न दे

उन्होंने अभिभावकों से भी आहवान करते हुए कहा है कि वह अंडर एज बच्चों को दो पहियां व अन्य किसी प्रकार का वाहन न दे। अंडर एज वाहन चलाते पाए जाने पर चालकों के साथ-साथ अभिभावको के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रूल के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 18 वर्ष से उपर के युवक व युवती आवेदन कर सकते है। जिनकी आयु 16 से 18 वर्ष के बीच है वे 50 सीसी तक के वाहन को चलाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। बगैर लाइसेंस के कोइ भी वाहन न चलाए।

दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया

सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने व दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए जब भी वाहन लेकर निकले यातायात नियमों की अनदेखी न करें। जो लोग अनदेखी करते है वो न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी हादसें का कारण बनते है। जिन पर अंकुश लगाने की जरूरत है, परंतु ये सभी के सहयोग से ही संभव है। आज के समय में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाएं

अंडर एज वाहन न चलाए, दो पहियां वाहन चलाते समय हमेशा हैल्मेट का प्रयोग करे, ओवर स्पीड से वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करें, रॉग साईड वाहन ना चलाए, दो पहियां वाहन पर ट्रिपल राइडिंग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें, नशा करके वाहन न चलाए, अनिद्रा अवस्था में ड्राविंग न करें, लंबे सफर से पहले विश्राम ले इत्यादी यातायात के सभी नियमों की पालना करें। इस दौरान स्कूल का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।