FARIDABAD NEWS : डॉक्टरों को किडनी ट्रांसप्लांट की बारीकियों से कराया अवगत

0
162

ग्रेटर फरीदाबाद (आज समाज) : यहां स्थित सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का लाइव ऑपरेशन किया गया। जिसमें फरीदाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के विभिन्न अस्पतालों से आए अनेक डॉक्टर शामिल रहे। अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एकॉर्ड अस्पताल समय समय पर मरीजों के हित मे तकनीकियों के आदान-प्रदान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनंत कुमार रहे। उन्होंने लैप्रोस्कोपी तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार और डॉ. सौरभ ने बताया कि एकॉर्ड अस्पताल की ट्रांसप्लांट यूनिट ने नई-नई तकनीक और उच्चतम विधियों को अपना कर के अनगिनत मरीजों को जीवन लाभ दिया गया। इसे लेकर शुक्रवार को अस्पताल परिसर में एक लाइव सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट की विधियों को लाइव दिखाया गया। साथ ही दिल्ली मैक्स, अमृता अस्पताल, एशियन अस्पताल, मेट्रो और आर्टिमिस अस्पताल से आए डॉक्टरों को सर्जरी की एडवांस तकनीकों से अवगत कराया गया।

जिसमें डॉक्टरों ने समूह के बीच लाइव टेलीकास्ट किया गया, जिससे विभिन्न अस्पतालों से आए डॉक्टर बिना ऑपरेशन थियेटर में जाए उन्हें देख सकें। इन ऑपरेशन को एकॉर्ड अस्पताल की टीम ने अंजाम दिया। इस दौरान डॉ. राजीव सेतिया, डॉ. सुमित बंसल, डॉ. रितेश गोयल, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. सुमित चतुर्वेदी, डॉ. रोहित कौशल, डॉ. वरुण मित्तल, डॉ. दीपक राठी ने अपने शोध के विषय में सभी को जानकारी दी। डॉ. वीके उपाध्याय, डॉ. वरुण , डॉ. पंकज, डॉ. सुखविंदर, जितेंद्र पाठक आदि के योगदान से ये कार्यक्रम समाप्त हुआ।