अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में दिनांक 21-02-23 को कक्षा यूकेजी ‘ए’के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी विषय पर अपनी- अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के आयोजन में कक्षा अध्यापिका सीमा भाटिया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन का कार्य श्रीमती महक प्रीत कौर द्वारा किया गया।

स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी

इसके उपरांत कीरत ,इशनूर,अविघ्ना ,अवनी ,जपतेग और शनाया ने अपने भाषणों में बताया कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हर कोई जानता है । कि संतुलित आहार लेना ,व्यायाम करना और भरपूर आराम करना अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने की कुंजी है ।जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है ।स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ।स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। इसलिए हमें आसपास साफ-सफाई व स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।

इसके उपरांत कृतिका ,अवनी, चार्वी ,कृष्णा ,माधव ,कीरत ,अविघ्ना ,मोक्षिता , आरोही गनिका ,रूही, शनाया, जानवी, नित्या ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया कि हम सबको मिलकर सफाई करनी चाहिए ।ताकि हमारा देश स्वच्छ रहे हमें कूड़ा कचरा कभी भी सड़क पर नहीं डालना चाहिए ।हमें अपने देश को साफ और स्वच्छ सड़कों वाला , स्वच्छ नदियों वाला ,दुनिया में सबसे अलग चमकने वाला देश बनाना है ।कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक गान व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई ।जो सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली थी ।अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही ।

मन और तन की सफाई जरूरी : श्रीमती मंजू सेतिया

इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक महोदय श्री रोशन लाल सैनी, प्रधानाचार्य श्री मधुप परासर जी सुश्री मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार श्रीमती मंजू सेतिया ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि मन और तन की सफाई जरूरी है ।स्वच्छता नहीं होने की वजह से कई प्रकार की बीमारियांँ फैलती हैं जो सीधा हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती हैं ।स्वच्छता का संबंध खाने पीने की वस्तुओं में स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है ।समाज के सभी सदस्यों को आस-पड़ोस की सफाई में योगदान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें –सूरज स्कूल बलाना में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

यह भी पढ़ें – सरपंचों को ई टेंडरिंग के मुद्दे पर भड़का रहे हैं सरकारी अधिकारी:डॉ अजय चौटाला

यह भी पढ़ें –  नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook