करनाल: विद्यार्थियों को लक्षयों का चयन करने बारे दी जानकारी 

0
310
प्रवीण वालिया, करनाल:  
सहायक जिला रोजगार अधिकारी करनाल मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन व राजकीय कन्या संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड करनाल में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को उनकी रूचि व क्षमता को ध्यान में रखकर लक्षयों का चयन करने के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि वे पूरी लगन व परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति करें।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को 10+2 के बाद अपनी क्षमता अनुसार विषयों का चयन करके विभिन्न कोर्सिस में दाखिला लेकर पूर्ण प्लानिंग बनाकर लक्ष्यों को पूर्ण करना चाहिए। विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों से संबन्धित योग्यता एवं आयु सीमा के बारे में जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में प्रिन्सिपल, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन करनाल सुनील कुमार तथा प्रिन्सिपल राजकीय कन्या संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेल्वे रोड करनाल महेन्द्र सिंह नरवाल ने भी बताया कि कैरियर के चुनाव अभिरुचि व आत्मप्रेरित होकर की गई योजनबद्ध मेहनत लक्ष्य प्राप्ति को सुनिश्चित करती हैं। इस अवसर पर लिपिक मण्डल रोजगार कार्यालय, करनाल कर्मबीर भी उपस्थित रहे। दोनों स्कूलों के लगभग 100 छात्रों द्वारा कोरोना नियमों का पालना करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया।