एजुकेशन फेयर में बच्चों को दी जानकारी

0
398

कनाडा के टॉप कॉलेज के रिप्रेसेंटिव सेमिनार में पहुंचे
आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
आज बच्चे अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने को लेकर विदेशों में पढ़ाई में रूचि ले रहे हंै परंतु कुछ दागी एजेंट स्टडी वीजा के नाम पर इन युवाओं को गुमराह कर इनका भविष्य खराब कर रहे हैं। बच्चों को विदेशों में सही पढ़ाई के लिए सही चयन और बाकी के प्रोसेस के लिए उनको गाइड करने के उद्देश्य से गुनिष्का इंटरनेशनल एजुकेशन कंसल्टेंट, सिमिट्री रोड पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कनाडा के टॉप कॉलेजिस के रिप्रेसेंटिव पहुंचे और उन्होंने स्टूडेंट्स को विदेश में स्टडी वीजा के लिए गाइड किया। वन डे सेमीनार गुनिष्का अरोड़ा और सोनिया रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए परिजन अपनी जिंदगी की सारी कमाई लगा देते हैं और सही राह न पता होने की वजह से उनकी सारी कमाई एक पल में ही गलत हाथों में चली जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चों को विदेशों में पढ़ाई के लिए सही जानकारी हासिल हो उसी उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ भाग लिया और जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकी तरफ से ऐसे आयोजन का प्रयास जारी रहेगा। सेमिनार में कैब्रिया कॉलेज, कॉडकोर कॉलेज, ईटोंन कॉलेज, क्यू कॉलेज, फोकस कॉलेज, लैम्बटन कॉलेज, मोहाक कॉलेज, पोर्टेज कॉलेज, अप्लिकेर कॉलेज, सेंट लॉरेंस ओर अन्य कॉलेजिस के एक्सपर्ट्स पहुंचे।