नवीन मित्तल, शहजादपुर:

एसडीएम नीरज ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत गांव पंजलासा में स्थित राशन डिपू पर पात्र लाभाथीर्यों को 5 किलो प्रति यूनिट मुफ्त राशन (गेहूं) वितरित कर योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम ने रिबन काट कर व दीप प्रज्जवलित कर मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का यहां शुभारम्भ किया। इस मौके पर भाजपा एसएसी मोर्चा जिला प्रधान संजीव पंजलासा ने गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारम्भ अवसर पर एसडीएम नीरज के बतौर मुख्यतिथि पहुंचने पर स्वागत किया।इस अवसर पर एसडीएम नीरज ने कहा कि कोविड-19 के समय सबसे अधिक प्रभावित जरूरतमंद निर्धन परिवार जिनमें बीपीएल/ओपीएच तथा एएवाई हुए है। इस दौरान मनरेगा के दिवस में भी कटौती हुई और लोकडाउन के समय इंडस्ट्री आदि उद्योग बंद होने से उनका काम धंधा भी प्रभावित हुआ। इन्हीं सब बातों को देखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई है। जिससे कि इन वर्गो का मुफ्त राशन मिल पाए और किसी के सामने खाने का संकट पैदा न हो।