पंकज सोनी, भिवानी :
खंड कैरू के गांव गोलागढ़ में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा हिंदुस्तान गम एंड कैमिकल्स भिवानी द्वारा आयोजित किसान प्रशिक्षण शिविर मं किसानों को नरमा कपास, ग्वार तथा अन्य फसलों जैसे सरसो आदि का उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक वैज्ञानिक जानकारी दी गई। बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए एचएयू हिसार से सेवानिवृत्त कीट विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. आरके सैनी ने ग्वार फसल को हानि पहुंचाने वाले विभिन्न कीटों व बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने भूमि जनित व बीज जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बीज उपचार के महत्व पर जोर दिया तथा किसानों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के उत्तर दिए। किसानों के अनुरोध पर आगामी बोई जाने वाली सरसो को लगने वाले कीटों व बीमारियों की रोकथाम के उपायों की जानकारी भी दी गई। इससे पूर्व उपमंडल कृषि अधिकारी डा. सत्यवीर शर्मा ने किसानों को जल संरक्षण के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया। खंड कृषि अधिकारी डा. श्रीभगवान ने किसानों को कपास की अच्छी पैदावार लेने के लिए जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कपास की फसल भारी संख्या में फूल, टिंडे लगे हुए है, अत: ऐसे वक्त पर खुराक की कमी ना आने दे। सेवानिवृत्त उपमंडल कृषि अधिकारी डा. रामेश्वर यादव ने किसानों को भूमि की उपजाऊ शक्ति बनाए रखने के लिए जैविक खादों के अधिक से अधिक प्रयोग की सलाह दी तथा कीटों की रोकथाम के लिए नीम आधारित दवाओं के प्रयोग की सिफारिश की। शिविर में उपस्थित किसानों को ग्वार पर साहित्य तथा झुलसा रोग की रोकथाम के लिए स्ट्रैप्टासाईक्लिन के पाऊच भी वितरित किए। इस अवसर पर अन्य कृषि अधिकारियों सहित प्रीतम सिंह, सुखविंद्र सिंह, संदीप, दिनेश कुमार, आनंद शर्मा, कपूर सिंह, सोमबीर, अमित, कुलदीप, धनसिंह, समुंद्र सिंह, विकास सहित 40 से अधिक किसान मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.